भू-माफिया गिरफ्तार
आरोपी की शिकायत मिलने पर क्राइम ब्रांच ने चंदन नगर पुलिस के साथ मिलकर कई शहरों में दबिश दी आरोपी के घर की तलाशी में मिले जमीन संबंधित बड़ी मात्रा में दस्तावेज, चार पहिया वाहन भी बरामद आरोपी ने इंदौर के गीता नगर, लक्षमी नगर, केशव नगर सहित कई इलाकों में प्लॉट काट कर की धोखाधडी
इंदौर. करोडों रुपए की जमीन घोटाले के आरोपी को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया। भू-माफिया ने अवैध तरीके से पांच कालोनियां विकसित कर करीब 1100 लोगों को प्लॉट बेचकर धोखाधडी की थी। आरोपी के घर और ऑफिस से टीम को नोटरी, स्टाम्प, भू-संबंधी दस्तावेज मिला है। पुलिस ने यह कार्रवाई निगम की शिकायत के बाद की। एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र ने बताया कि नगर निगम ने चंदन नगर थाने में 48 वर्षीय जफर पिता हनीफ निवासी राजकुमार नगर, वर्तमान में चंदन नगर के खिलाफ धोखाधडी का केस दर्ज करवाया था।
निगम का कहना था कि आरोपी ने शहर में अलग-अलग पांच कॉलोनी विकसित की और करीब 1100 अवैध प्लॉट लोगों को महगे दाम में बेचकर उनके साथ धोखाधडी की। पूरे मामले में निगम ने स्वतः संज्ञान लिया और थाने में जफर के साथ ही मंगूबाई, राजेंद्र, गोपाल, प्रेमाबाई के खिलाफ 355/199 धारा 292(ग) (घ) मप्र नगर पालिका निगम 1956 अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया। गिरफ्तार क़ीखबर जफर निगम के मुताबिक, जफर ने साथियों के साथ मिलकर सिरपुर गांव में अवैध तरीके से कॉलोनी काटी और प्लॉट बेच दिए। आरोपियों ने कालोनाइजर के लाइसेंस के बिना कॉलोनी काटीअप्रैल महीने में चंदननगर थाने में केस दर्ज होने के बाद से ही सभी आरोपी फरार हो गए थे। क्राइम ब्राच को सूचना मिली कि आरोपी जफर गुजरात के बडोदरा, सूरत, गांधीनगर आदि शहरों में रहकर फरारी काट रहा है। प्रांरभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पूर्व में नल फिटिंग का काम करता था, लेकिन करीब 10 साल से प्रापर्टी की खरीदी बिक्री का काम बतौर कालोनाइजर कर रहा हूं। 2007-08 मे उसने गीता नगर कॉलोनी काटी थी, जिसके सभी प्लॉट को नोटरी के माध्यम से बेच दिया था
आरोपी ने बताया कि उसने गीता नगर में लगभग 150 प्लॉट अपने साथियों की मदद से बेचे थे। 2008 में लक्ष्मी नगर में कॉलोनी करीब सवा पांच एकड पर अवैध कॉलोनी काट दी। इस प्रकार सिरपुर गांव में न्यू लक्ष्मी नगर कॉलोनी काटी। 2009 में करीब दो एकड जमीन पर लगभग 90 प्लॉट काटकर बेच दिए। 2009 में ही फिर से न्यू लक्ष्मी नगर कॉलोनी प्लॉट काट दिए। 2012 में भी लगभग 150 प्लॉट बेचेआरोपी ने बिना किसी परमिशन के गीता नगर, लक्ष्मीनगर, केशवनगर, न्यू लक्ष्मी नगर, लक्ष्मीनगर एनएक्स कॉलोनी काटी और करीब 1100 लोगों को प्लॉट बेचे। आरोपी के घर और ऑफिस की तलाशी लेने पर बडी संख्या में नोटरीस्टाम्प, भूसंबंधी दस्तावेज तथा अन्य महत्वपूर्ण कागजात बरामद हुए हैं, जिनकी पडताल की जा रही है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश भी कर रही है।
अवैध कॉलोनी नाईजर जफरखॉन के अवैधजमीन के अवैध साम्राज्य का खुलासा स्वर्णिम भारत एक संकल्प के पहले ही अपने समाचार पत्र के माध्यस मे छापकर प्रशासन को सुचित किया पर सब मौन धारण कर बैठे धारण कर बैठे रह नहाता यहा जालशाज बहत पहले ही पकडा जाता ।