सीहोर। एककोन इंटरनेशनल हाईट्स स्कूल में बाल मेले का आयोजन किया गया साथ ही उपस्थित बच्चों व पालकों की आंखों का परिक्षण भी डॉक्टरों द्वारा करया गया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा भेल, कुरकुरे, चिप्स सहित अनेक मिष्ठान के स्टाल भी लगाये गये।
स्कूल संचालक मुकेश राठौर, प्राचार्य श्रीमति सीमा राठौर, शिक्षिका श्रष्ठी राठौर, मोनिका राठौर, वेशाली व्यास, पार्वती सिलावट आदि उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि के रुप में राठौर क्षत्रीय समाज की महिलाध्यक्ष श्रीमति हर्ष राठौर, उपाध्यक्ष नूतन राठौर, रीता राठौर, रमा राठौर, पूर्व पार्षद सरिता राठौर, संजनी राठौर, सुनीता राठौर, श्रीमति एकता कौशल, सुनीता साहू, श्रीमति सुषमा एवं गणमान्य नागरिक व पालकगणों को मेले में सम्मानित किया गया। डॉ.प्रशांत राठौर ने नि:शुल्क नेत्र जांच की जिसमें कई पेरेन्ट्स एवं छात्र-छात्राओं ने जांच कराई। स्कूल में कई स्टाल लगाये गये जिसमें रिद्धी परमार ने पेटिस, मोहित गुप्ता ने भेल, कुरकुरे चिप्स का स्टाल लगाया। मिन्शिका राठौर ने आईस्क्रीम का, विहान राठौर ने पाभाजी का, सानवी गुप्ता ने गुलाब जामुन का स्टाल लगाया। मेले में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं व उनके पालकगणों सहित गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। जितेन्द्र सिंह की रिपोर्ट