सीहोर/ स्थानीय,इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय और लोक शिक्षण संचालनालय, की ओर से राष्ट्रीय बाल रंग महोत्सव 19 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है, इस तीन दिवसीय महोत्सव में देश के 10 राज्य, 8 पूर्वोत्तर राज्य, 2 केंद्र शासित प्रदेशों के 1500 प्रतिभागी शामिल होंगे।
कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में देश और संस्कृति के विकास के साथ ही सम्मान की भावना जगाना है
एवं बच्चों में छिपी प्रतिभा को सामने लाने और उनके सुनहरे भविष्य के लिए एक मंच देना है।
इसी परिपेक्ष्य में बुधवार को संभाग स्तरीय प्रतिस्पर्धा, एम एल बी. बरखेड़ा, भोपाल में आयोजित की गई, जिसमें एक्सीलेंस सीहोर के विद्यार्थियों ने बाल रंग इवेंट्स के अंतर्गत सांस्कृतिक प्रतिस्पर्धा वरिष्ठ वर्ग में में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिसमें लोक गीत गायन दल ने प्रथम स्थान, प्राप्त किया।
बाल रंग के दूसरे इवेंट्स वरिष्ठ वर्ग सुगम संगीत में द्वितीय स्थान पर रहे। वाद विवाद वरिष्ठ वर्ग प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
दल प्रभारी डॉ दीपक बि सोरिया, मैडम रीना जाट ने बताया कि सीहोर जिले के अन्य स्कूल ने भी भोपाल में सीहोर जिले का परचम लहराया जिसमें वीणा अंचल अकादमी नसरुल्लागंज, के अनादि पांडे ने वरिष्ठ वर्ग में साहित्यिक इवेंट्स में स्वरचित काव्य पाठ कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
विवेकानंद अकादमी सीहोर ने कनिष्ठ वर्ग में इवेंट सुगम संगीत गायन प्रतियोगिता में कुमारी लुभानी गोस्वामी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
बाल रंग का अगला इवेंट्स तबला वादन कनिष्ठ वर्ग में शासकीय केंद्रीय विद्यालय सीहोर के ईशान मेवाडा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
उक्त सीहोर जिले के सभी प्रतिभागी, 19 दिसंबर 2019 इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय भोपाल में तीन दिवसीय बाल रंग महोत्सव में सहभागिता करेंगे।
यह राज्य होंगे सम्मिलित
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, बिहार, हिमाचल, हरियाणा, गोवा, तेलंगाना, कर्नाटक, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा, मणिपुर, दादर एंड नगर हवेली, और दिल्ली के विद्यार्थी शामिल होंगे।
डिजिटल इंडिया सेव टाइगर एग्जीबिशन लगेगी
समर्थ भारत एग्जीबिशन के तहत डिजिटल इंडिया ,नदियों का संरक्षण ,सुरक्षित भारत सजग प्रहरी ,सेव टाइगर ,जैसी थीम पर एग्जीबिशन लगेगी।
सीहोर से जितेन्द्र सिंह की रिपोर्ट