डायल-100 एफ़आरवी स्टाफ ने रात्रि में प्रसूता को पहुंचाया अस्पताल।
रात्रि 12:50 बजे राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला इंदौर थाना क्षिप्रा के अंतर्गत राहुखेड़ी गाँव मे एक महिला को प्रसव पीड़ा हो रही है तथा रात्रि में अस्पताल जाने हेतु कोई साधन उपलव्ध नहीं हो पा रहा है । मामले की गम्भीरता को देखते हुये राज्य स्तरीय कन्ट्रोल रूम द्वारा जिले की डायल-100 एफ़आरवी क्र. 37 को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया
प्राप्त जानकारी अनुसार जिला इंदौर के थाना क्षिप्रा अन्तर्गत ग्राम राहुखेड़ी में प्रमोद बैरागी की 25 वर्षीय पत्नी रीना बैरागी को प्रसव पीड़ा हो रही थी । महिला को अस्पताल ले जाने का कोई साधन नहीं मिलने पर महिला के परिजनों द्वारा डायल-100 को फोन कर मदद चाही गई । सूचना पर डायल-100 एफ़.आर.व्ही.में तैनात आरक्षक पंकज कुमार तथा पायलेट शेखर पटेल द्वारा मौके पर पहुँचकर महिला एवं उसके परिजनों को डायल-100 वाहन से शासकीय अस्पताल देवास मे भर्ती कराया, जहां महिला ने स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया ।