ओद्योगिक क्षेत्र बडिय़ाखेड़ी को ग्राम चन्देरी के नाम से करने की मांग की
चन्देरी की सरकारी जमीन व पहाड़ी पर बना है ओद्योगिक क्षेत्र एमडीएफसी की बनी है रोड व बिल्डिंगें
सीहोर। आज शुक्रवार को समाजसेवी एम.एस. मेवाड़ा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में ग्राम चन्देरी के किसान कलेक्ट्रेट कार्यालय में एकत्रित होकर एकीवीएन ओद्योगिक क्षेत्र के अधिकारी के खिलाफ नारे लगाये गये। उक्त विभाग के अधिकारी कर्मचारी विगत् दो दिन से चन्देरी के किसानों की निजी व पैत्रिक भूमि पर सीमांकन कर गड्डे किये जा रहे हैं व जेसीबी मशीन चलाई जा रही है। इस सम्बंध में ना तो तहसील के गिरदावर पटवारी को सूचित नही किया गया है और नही किसानों की नीजि भूमि पर फसल गेहूं व सोयाबीन की फसल खड़ी हुई है, उसको नष्ट करते हुए गड्डे खोदने का कार्य किया जा रहा है और जेसीबी मशीन चलाई जा रही है। जिसको लेकर ग्राम चन्देरी के अनेकों किसानों ने अधिकारी कर्मचारियों को मौके से हटाया गया।
इस सम्बंध में समाज सेवी एम.एस.मेवाड़ा के नेतृत्व में डिप्टी कलेक्टर ब्रजेश सक्सेना व अपर कलेक्टर व्ही.के.चतुर्वेदी को ज्ञापन देकर उच्च स्तरीय जांच की मांग की, साथ ही औद्योगिक क्षेत्र बडिय़ाखेड़ी का नाम हटाकर ओद्योगिक क्षेत्र चन्देरी करने की मांग की है। किसानों ने बताया कि जो पहाड़ी पर बिल्डिंग और रोड़ बने है, वह चन्देरी क्षेत्र की शासकीय भूमि पर बना है, इसलिये इसका नाम चन्देरी के नाम से किया जावे, क्योंकि यहां पर बडिय़ाखेड़ी की कोई भूमि ही नही है। साथ ही ग्राम चन्देरी के लिये 20 एकड़ जमीन भी शासकीय भूमि में से आरक्षित करने की मांग की है एवं गांव के वरिष्ठ किसान सामाजिक व्यक्तियों को साथ में लेकर सीमांकन कराया जाये एवं ग्राम चन्देरी की पहाड़ी व कांकड़ पर हद बंदी कायम कराई जाये और पुराने समय के चीरे, मिनारों को देखते हुए कार्य को तत्काल किया जाये। इस को लेकर ग्राम के किसानों में रोष व्याप्त है। मांग की गई है कि समय रहते उक्त कार्य को किया जावे। इस अवसर पर उपस्थित चन्देरी के किसानों में समाजसेवी एम.एस.मेवाड़ा, गिरधारीलाल, शंकरलाल, प्रहलादसिंह, चन्दरसिंह पटेल, तुलसीराम पूर्व मण्डी अध्यक्ष, ज्ञानसिंह, माधोसिंह, प्रेमसिंह, सुनील, रामचन्दर, रामकिशन, कैलाश, अर्जुन, गोविन्द, फूलसिंह व अन्य किसानगण मौके पर मौजूद रहे। सीहोर से जितेंद्र सिंह की रिपोर्ट