इंदौर। कमिश्नर आकाश त्रिपाठी को ग्राम केलोद कांकड़ में बाल विवाह होने की जानकारी मिली थी। विवाह समारोह की शुरुआत रविवार आज से होना थी। वहीं थोड़े दिनों बाद उज्जैन में विवाह का आयोजन होना था।
उसके पूर्व ही कार्यक्रम प्रभारी अधिकारी विष्णु प्रताप सिंह राठौर के मार्गदर्शन में प्राप्त सूचना के आधार पर परियोजना अधिकारी नितिन चौरसिया इंदौर ग्रामीण , पर्यवेक्षक नीता श्रीवास्तव एवं सीपीएस के आशीष वर्मा, संदेश रघुवंशी, चाइल्ड लाइन के राहुल व टीम के साथ थाना लसूड़िया के पुलिस बल द्वारा साथ मिलकर कार्यवाही की गई। बालिका की उम्र 18 वर्ष से कम होने के कारण परिवार को इस संबंध में मौके पर पंचनामा बनाकर विवाह न करने की समझाईश दी। परिवार को विवाह रोकने एवं बालिका के 18 वर्ष पूर्ण होने के बाद विवाह करने के लिए परिवार राजी हुआ।इस संबंध में उनके द्वारा लिखित रूप से आश्वासन भी दिया गया।