संघर्ष करने से ही सफलता मिलती है- थाना प्रभारी मनोज मिश्रा सीहोर।
सीहोर। जिला भारत्तोल्लन संघ द्वारा जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयेाजन दिनांक 17 नवम्बर 2019 को चर्च ग्राउण्ड इंदूर हॉल में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ शिवप्रसाद वारिया, मोहन पारासर द्वारा हनुमान जी के चित्र के समक्ष पुष्पमाला अर्पित कर व दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रतियोगिता में 10 वेट केटेगिरी में संपन्न की गई। प्रतियोगिता में 32 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। सीहोर जिला भारत्तोलन संघ के सचिव सत्यनारायण वारिया ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में कोतवाली थाना प्रभारी मनोज मिश्रा उपस्थित रहे। मनोज मिश्रा ने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि संघर्ष करने से ही सफलता मिलती है साथ उन्होने संस्था के द्वारा प्रतिभागियों को निखाकर मंच प्रदान कराये जाने के प्रयासों की सराहना की।
इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता प्रितिनिधित्व करेगें। सफल खिलाडिय़ों को पुरुस्कृत किया गया, जिसमें 45 कि.ग्रा में नीलम मीणा, 49 कि.ग्रा में तनु मेवाड़ा, 55 कि.ग्रा में तनिशा शर्मा, 59 कि.ग्रा में गायत्री रजक, 64 कि.ग्रा में शीतल राजपूत, 67 कि.ग्रा में में शीतल वर्मा, 71 कि.ग्रा में रचना वर्मा, इसी प्रकार पुरुष वर्ग में 61 कि.ग्रा में भागवत रघुवंशी, 67 कि.ग्रा में इस्मित शर्मा, 73 कि.ग्रा में अभिषेक कुशवाह, 81 कि.ग्रा में संस्कार मेहता, अर्जुन मालीय, 89 कि.ग्रा में विश्वजीत आदि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए वारिया ने बताया कि संस्था के सफल आयोजन के लिये संरक्षक पूर्व विधायक रमेश सक्सेना के हम आभारी है, जिनका प्रतिभा तराषने में मार्गदर्शन व आशीर्वाद समय-समय मिलता है। संस्था के अध्यक्ष शशांक सक्सेना ने अपनी ओर से बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन भारत सोनी ने किया एवं आभार व्यक्त शैलेन्द्र सिंह चौहान ने किया। इस अवसर पर उपस्थितजनों में मनोज कन्नोजिया, शाकिब खान, नितिन शर्मा, सुमित गिरोठियो, प्रतीक नामदेव, मेहुल, विवेक राठौर, धर्मेन्द्र भिलाला, गुलाब मालवीय, दिनेश सक्सेना, मनोज अहिरवार आदि उपस्थित रहे। सीहोर से जितेन्द्र सिंह की रिपोर्ट