पुलिस प्रशासन पर है भरोसा शीघ्र ही मृतक बालक के परिजनों को मिलेगा न्याय-राकेश राय
सीहोर। आष्टा निवासी लखन सिंह जासवाल के पुत्र पवन जायसवाल की दिनांक 16 नवम्बर 2019 को फांगिया जंगल में लाश बरामद हुई थी। परिजनों द्वारा जिसकी रिपोर्ट आष्टा थाना में की गई थी। फांगिया जंगल से लाश बरामद कर इछावर पुलिस ने दिनांक 17 तारिख को परिजनों को सौंप दी थी। परिजनों का कहना है कि अभी तक पुलिस आरोपियों का सुराग नही लगा पाई है। जिसके कारण परिजनों व कलार समाज के नागरिकों में रोश व्याप्त है। जिसके चलते कलार समाज व परिजनों द्वारा आन्दोलन की चैतावनी दी गई थी। जिस पर कलार कल्चुरी समाज के प्रदेश अध्यक्ष राकेश राय ने सभी समाजनों व मृतक बालक के परिजनों को समझाईश देते हुए कहा कि धेर्य रखे प्रशासन की टीम कातिलों का पता लगाने हेतु कार्य कर रही है और हमें विश्वास है कि शीघ्र मृतक बालक के परिजनो को न्याय मिलेगा। जितेन्द्र सिंह की रिपोर्ट