लापरवाही बरतने वाले वसूली कर्मचारियों एवं प्रभारियों के वेतन रोके जाकर की जावेगी अनुशासनात्मक कार्यवाही-नपाध्यक्ष श्रीमति अमीता जसपाल अरोरा ।
सीहोर। आज नगरपालिका परिषद सीहेर में निकाय की लगभग 15.00 करोड़ रुपये की सम्पत्तिकर, जलकर सहित अन्य मदों की वसूली को लेकर एक बैठक का आयेाजन नपा के सभागार में किया गया। जिसमें समस्त राजस्व वसूली कर्मचारी सहित राजस्व प्रभारी उपस्थित रहे।
नपाध्यक्ष श्रीमति अमीता जसपाल अरोरा द्वारा जिला योजना समिति में शहर के विकास को लेकर चर्चा पर यह पाया गया कि नगरपालिका की लगभग 15.00 करोड़ रुपये की सम्पत्तिकर, जलकर सहित अन्य मदों की वसूली लेना है, जिसके सम्बंध में प्रभारी राजस्व श्री महेश चन्द्र जाअव सहित वार्डों की वसूली लेना है। राजस्व निरीक्षकों से चर्चा की गई तथा निर्देशित किया गया कि किसी भी स्थिति में प्रतिदिनि 2-3 लाख की वसूली की जाना समस्त कर्मचारी सुनिश्चित करें, इसी प्रकार प्रभारी जलकर रमेशचन्द्र यादव को जलकर की बकाया वसूली सख्ती से किए जाने के निर्देश देते हुए इस माह में रुपये 50.00 लाख की वसूली के लिए निर्देशित किया गया। यह भी निर्देश दिये गये कि अब वसूली में लापरवाही बर्दाश्त नही की जावेगी और लापरवाही बरतने वाले वसूली कर्मचारियों का वेतन रोका जाकर उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही भी की जावेगी। इस अवसर पर सभापति राजस्व मनोज गुजराती, सभापति जल प्रदाय अर्जुन राठौर, सभापति स्वास्थ्य कमलेश राठौर, पार्षद प्रतिनिधि रमेश राठौर, कार्यालय अधीक्षक सत्यनारायण सोनी, सहायक लेखाधिकारी विष्णुप्रसाद मीना आदि उपस्थित रहे।
सिहोर से जितेंद्र सिंह