नपाध्यक्ष श्रीमति अरोरा के निर्देश पर सीएमओ श्रीवास्तव कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष नरेंद्र खंगराले
नेहरू पार्क की गदगी को लेकर गुमठिधारियों को सफाई बनाए रखने के दिए निर्देश।
सीहोर। पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती को लेकर नगर पालिका परिषद के द्वारा बस स्टेंड स्थित नेहरू पार्क में जीणोद्धार को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष अमिता जसपाल अरोरा के निर्देश पर सीएमओ संदीप श्रीवास्तव के द्वारा युद्ध स्तर पर पार्क को सुसर्जित कर विकसित किया जा रहा है। पार्क में ट्रालियों से मिटटी तथा गिटटी डालकर जमीन को समतल कर दिया गया है नेहरू जयंती को देखते हुए नगर पालिका प्रशासन के द्वारा नागरिकों को ध्यान में रखते हुए जयंती स्थल पर चाकचौबंद व्यवस्था करा दी गई है। पार्क अंदर गुलाब के पौधे यात्रिायों के लिए कुर्सियां तथा अन्य कार्यो के टेंडर कर अधिकारियों को निर्देश दिए गए है। पार्क हित में सीएमओ श्री श्रीवास्तव एवं पार्षद पति सेवादल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नरेंद्र खंगराले, स्वास्थ्य अधिकारी दीपक देवगड़े, समाजसेवी मांगीलाल टिमरई, डॉ जितेंद्र चंदगवंशी, एंटी करप्शन के राज्य सचिव जितेंद्र सिंह, सफाई दरोगा राकेश टांक,छुटटन चावरिया, स्टोर किपर मंजूर भाई द्वारा पार्क के आपपास गुमठिधारियों को बुलाकर समझाइश दी गई। अगर नेहरू पार्क में आप लोगों के एवं ग्राहकों के द्वारा पार्क के अंदर शराब की खाली बोतल पानी के पाउज अन्य किसी प्रकार से गंदगी पाई जाती है तो आप जिम्मेदार होगे। शीघ्र गुमठियों को हटा दिया जाएगा। सीएमओ के द्वारा सिटी कोतवाली टीआई मनोज मिश्रा से चर्चा कर रात के समय पुलिस व्यवस्था की मांग की गई। रिपोर्टर जितेंद्र सिंह सीहोर