क्षेत्रीय पार्षदों ने नागरिकों का कराया स्वास्थ्य परीक्षण
सीहोर। स्थानीय कस्बा क्षेत्र में वार्ड क्र. 30, 33 व 31 जामनपुरा मस्जिद के पास जिला स्वास्थ्य विभाग राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मुलन विभाग सीहोर के सहयोग से कस्बा क्षेत्र के पार्षद आरिफ पहलवान, त.सफीक बाबा, इ.इरशाद पहलवान द्वारा नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाऐं प्रदान करने के लिये कस्बा जामनपुरा क्षेत्र में चर्म रोग (कु ष्ठ) रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिला चिकित्सालय के चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. हरिओम गुप्ता, श्रीमति छमा बर्वे जिला कुष्ठ अधिकारी, पंकज शर्मा लेब टेक्निशियन, कमरुद्दीन अंसारी सुपरवायजर, के.के.साहू एनएमए इछावर, राजेन्द्र राठौर एनएमए सीहोर, बी.एल.परमार एनएमए आष्टा, हरिनारायण महेश्वरी एनएमए श्यामपुर, रामाधार सोलंकी सुपरवाईजर नसरुल्लागंज के द्वारा शिविर में लगभग 800 मरिजों का परीक्षण कर इलाज किया गया एवं कुष्ठ रोग पहचान व इलाज के उपाय बताये गये। मरिजों की जांच की गई। दवाई आदि का वितरण किया गया। शिविर के आयोजन पर क्षेत्रीय पार्षदों ने घर-घर जाकर नागरिकों को स्वाथ्य परीक्षण शिविर में जांच उपचार हेतु आने का आग्रह किया जिस पर बड़ी संख्या में कस्बा क्षेत्र के नागरिकों ने चर्मरोग सम्बंघित जांच कराई एवं उपचार व बीमारी सेे बचाव के सम्बंध डाक्टर द्वारा जानकारी दी गई। सीहोर से जितेन्द्र सिंह की रिपोर्ट