उत्कृष्ट विद्यालय की रासेयो इकाई का ग्राम आमाझिर में विशेष शिविर।
सीहोर। दिनांक 25 नवंबर 2019 को शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीहोर में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ माध्यमिक शाला भवन ग्रामआमाझिर में मुख्य अतिथि श्री एच एस निम्जे विशेष अतिथि ग्राम सरपंच शंकर लाल रावल एवं संस्था प्राचार्य आर के बांगरे द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रेरणा पुरुष स्वामी विवेकानंद जी के चित्र के समक्ष माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर संपन्न हुआ।
रासेयो स्वयंसेवक तनु वर्मा विशाखा विश्वकर्मा प्रीति परमार ऐश्वर्या मालवीय निकिता कुशवाह मीनाक्षी वर्मा ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत की सुमधुर प्रस्तुति दी तथा अतिथियों का स्वागत रासेयो परंपरा अनुसार तिलक एवं वेज लगाकर स्वयंसेवक तनु भारती एवं वैष्णवी बाजपेई ने किया ।
सर्वप्रथम स्वागत भाषण में कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र राय ने शिविर थीम स्वास्थ्य -जन स्वच्छता एवं व्यक्तिगत स्वास्थ्य पर आधारित जन जागरुकता व श्रम मूलक गतिविधियों के महत्व एवं विशेष शिविर की कार्य योजना को विस्तार से अवगत कराया स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए ग्राम सरपंच शंकरलाल रावल ने कहा कि शिविर के आयोजन हेतु ग्राम के चयन पर हम सभी ग्रामवासी उत्साहित हैं और कहा की ग्राम विकास व जन जागरुकता के उद्देश्य से आयोजित कार्यक्रमों में सहयोगी रहेंगे ।
इसके पश्चात मुख्य अतिथि निम्जै जी ने अपने उद्बोधन में शिविर की सफलता के लिए शुभकामना दी और कहा कि शिविर की गतिविधियों में आप सभी उत्साह से सहभागिता करें यह गतिविधियां आपके व्यक्तित्व के विकास में सहायक है इसके पश्चात स्वयंसेवक समूह ने लक्ष्य गीत प्रस्तुत किया।
सीहोर से जितेन्द्र सिंह