आगर मालवा। दिव्यागों को अधिकार देने तथा उनकी समस्याओं का निराकरण करने के लिए कलेक्टर संजय कुमार द्वारा एक समिति गठित की गई दिव्यागंता सलाहकार समिति में पिपलोनकलां नगर के सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद रफीक मुल्तानी को सदस्य बनाया गया गुरूवार को आगर सामाजिक न्याय विभाग के जितेन्द्र सिहं सैंगर संचालक प्रभारी एवं निलेश जी झांगरिया द्वारा मो.रफीक मुल्तानी को लेटर दिया गया।
और अधिकारियों ने बधाई दी इस समिति का यहा उदेश्य है किं हर दिव्यागों को शासन की योजना का लाभ मिलें सामाजिक न्याय एवं निशक्त कल्याण विभाग भोपाल से आऐ दिशा निर्देश के अनुसार बनी इस समिति के अध्यक्ष कलेक्टर स्वयं है जबकि जिला पंचायत सीईओं सिविल सर्जन डीईओं महाप्रबंधक व्यापार एवं उघोग शहरी विकास के परियोजना तथा रोजगार अधिकारी महिला बालविकास की जिला कार्यक्रम संयोजक के अलावा दिव्यागं रतनलाल मेघवाल को भी समिति का सदस्य बनाया गया है।