सीहोर। आगामी 23 नवम्बर से 25 नवम्बर तक तिरुपति आन्ध्रा प्रदेश में आयोजित अन्तर जिला राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु रेड फोक्स स्र्पोटिंग क्लब के प्रतिभावान खिलाड़ी स्वीट राठौर का 400 मीटर व
फरहान कुरैशी का 1000 मीटर दौड़ प्रतियोगिता हेतु चयन हुआ। इस अवसर पर क्लब के सभी सदस्यों व कोच दुष्यंत छोकर व सिनियर खिलाड़ी नितिन शर्मा, भारत सोनी आदि ने उनको बधाई व शुभकामनाऐं दी है। सीहोर से जितेंद्र सिंह की रिपोर्ट