सीहोर। ए.एस.पी.समीर यादव ,प्राचार्य रविंद्र बागरे , कपिल परमार ,प्राचार्य डा. अनिता बडग़ुजर भालेराव की उपस्थिति में बाल दिवस मनाया गया । समीर यादव ने पंडित जवहार लाल नेहरू जी के जीवन पर प्रकाश डाला और सभी छात्र व छात्रों को अनुशासन व पुलिस किस तरह आम आदमी को सहयोग करती है बताया उन्होंने जिस सहजता व सरलता से छात्रों को बताया छात्रों ने बहुत उत्साह से सुना ओर प्रशन करके अपने प्रशनो व जिज्ञासा का समाधान किया। छात्रों के अंदर से पुलिस का भय खत्म हुआ। आर के बागरे ने जो हाल में दक्षिण कोरिया से शैक्षणिक भ्रमण से लोटे हैं अपने अनुभव छात्रों के साथ सांझा किए।
इस अवसर पर कपिल परमार जो हाल में ही लन्दन से जूडो में सहभागिता कर के वापस आऐ हैं। अपने अनुभव छात्रों को बताये व भविष्य में कठिनाइयों का सामना करते हुऐ आगे बढऩे के लिए केसे तैयार रहे बताया। शाला की प्राचार्य डा. अनिता बडग़ुजर भालेराव ने बाल दिवस पर प्रकाश डाला ओर छात्र छात्राओं को बताया की कोई भी काम कठिन नहीं होता बस मन में करने की इच्छा होनी चाहिए। ग्रामीण छात्र छात्राऐ किस तरह कठिन परिश्रम करते है ओर इस परिश्रम व मेहनत के साथ कपिल परमार की तरह आगे बढ़ सकते हैं। बाल दिवस के अवसर पर समीर यादवजी के द्वारा कपिल परमार को सम्मानित किया गया। श्री बांगरे का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर शाला के छात्रों द्वारा सांस्कृति प्रस्तुति दी गई। राजस्थानी नृत्य, नेहरू जी के जीवन पर छात्रों द्वारा भाषण दिया गया। छोटे -छोटे बच्चे नेहरू जी, गांधी जी बने, एसपीसी की छात्राओं ने चेन बनाकर अदभुत प्रस्तुति दी। क्राफ्ट मेला का आयोजन किया गया। छोटे -छोटे बच्चों के द्वारा खाने के स्टाल लगाऐ गए। शाला मे शिक्षक वंदना व्यास, नेहा तिवारी ,कैलाश नरायण मालवीय व छात्रों का आज जन्म दिन केक काटकर मनाया गया। कार्यक्रम का संचालन बरखा मिश्रा के द्वारा किया गया। सूरज परमार,चंद्रपपाल सिह,राघवेंद्र दीक्षित, समस्त शाला परिवार व छात्र -छात्राऐ उपसिथत थे।