pankaj parmar 9770437309
बुरी नीयत से हाथ पकड कर खींचा।
इंदौर थाना कनाड़िया पर फरियादी पिंकी (परिवर्तीत नाम) ने अपनी माँ नंदिनी बौरासी के साथ थाने पर रिपोर्ट कि थी में दिनांक 07/11/19 को शाम करीब 5 बजे वैभव नगर कनाडिया रोड पर कोचिंग क्लास से अपने घर डायमंड कालोनी आ रही थी तभी साँई मंदिर कनाडिया रोड के पास बापू गाँधी नगर के रहने वाले सौरभ सोलंकी व उसके साथी किशोर शाक्यवार,राजू व कालू खडे थे जिनहे मे पहले से जानती हूँ । जो चारो लडके मेरा पीछा करते हुए भारत पेट्रोल पम्प तक आए और सौरभ ने मुझे रोकने के लिए आवाज लगाई तो मै वहाँ से जल्दी जल्दी चल कर अपने घर आ गई तो यह लडके भी मेरा पीछा करते हुए मेरे घर तक आ गये । चारो लडके मेरे घर के सामने खडे होकर मुझे व मेरे घर वालो को गंदी गंदी गालीयाँ देने लगे । थोडी देर मे मेरी मम्मी काम से वापस आई तो मैने उन्हे पुरी बात बताई तो मेरी मम्मी मुझे साथ लेकर उन लडको के पास पहुची तो सौरभ ने बुरी नीयत से मेरा हाथ पकड कर खींचा तो मेरी मम्मी ने मेरा हाथ छुडा लिया । तभी वहां से डायल 100 गाडी निकली तो वह चारो लडके वहाँ से भाग गये और जाते जाते कह रहे थे कि हमारे किसी काम मे अब बीच मे आए तो जान से खत्म कर देंगे । फरियादी कि रिपोर्ट पर थाने पर अपराध धारा 354(क)(ख) 294,506,34 भादवि व 7,8 लैंगिक अपराधो से बालको का संरक्षण अधिनियम के तहत पंजीबद्ध कर जाँच मे लिया गया ।
महिला संबंधी केस होने से थाना प्रभारी अनिल सिंह चौहान व्दारा तुरंत एक टीम आरोपीयो कि तलाश मे रवाना कि गई । पुलिस टीम व्दारा आरोपीयो को उनके रिश्तेदारो के यहाँ तलाश करने पर आरोपीयो के बारे मे जानकारी मिली जिसके आधार पर आरोपीयो सौरभ पिता राजेन्द्र सोलंकी उम्र 18 साल निवासी 256, बापू गाँधी नगर, देवास नाका, किशोर पिता गोपाल शाक्यवर उम्र 18 साल निवासी बापू गाँधी नगर, राज उर्फ शेरसिंह पिता राजेन्द्र सिंह नरवरिया 23 साल निवासी बापू गाँधी नगर,कालू उर्फ भोला पिता स्वर्गीय गंगाराम शाक्यवर उम्र 23 साल निवासी बापू गाँधी नगर , सतीश पिता मांगीलाल मालवीय उम्र 20 साल निवासी निरंजनपुर नई बस्ती, इन्दौर को गिरफ्तार कर आरोपीयो को न्यायालय में पेश किया गया । यहाँ से न्यायालय व्दारा आरोपीयो को जेल भेजा गया ।
उक्त सराहनीय कार्य को करने मे अनिल सिंह चौहान थाना प्रभारी कनाड़िया व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही ।