नगर प्रतिनिधि
सीहोर । प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन एवं आईटीसी सुनेहरा कल और नाबार्ड कार्यक्रम के संयुक्त संचालित इलेक्ट्रिकल एवं हेल्थकेयर कौशल्य विकास प्रशिक्षण केंद्र स्थानीय सीहोर पर दिनांक 11 दिसंबर 2019 को चंद्रशेखर आजाद शासकीय महाविद्यालय सीहोर समिति के जन भागीदार अध्यक्ष राजीव गुजराती द्वारा केंद्र का निरीक्षण किया जिसमे उन्होंने संस्था के संचालन कार्य प्रारूप को समझा।
और प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन एवं आईटीसी सुनेहरा कल और नाबार्ड कार्यक्रम के संयुक्त संचालित कौशल्य विकास प्रशिक्षण केंद्र के कार्य को सराहा गुजराती ने केंद्र पर उपस्थित स्टाफ एवं छात्र और छात्राओ से भी बात की और युवा छात्र-छात्राओं को जीवन में आगे बढऩे के लिए प्रोत्सहित एवं मार्गदर्शित किया।