▪ *पुलिस की तत्परता व सूझबूड़ा से मोके पर ही आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया*
▪ *घटना के तुरन्त बाद आरोपीगण पुलिस की गिरफ्त में, आरपियो के कब्जे से रिवाल्वर व कारतूस जप्त*
*घटना का संक्षिप्त विवरण -* दिनांक 25 . 01 . 2020 को सराफा क्षेत्र में करीब 04 बजे जरिये वायरलेस सूचना मिली की छोटा सराफा क्षेत्र में दो पक्षों के बीच विवाद हुआ तथा विवाद के दौरान गोली चली है । घटना स्थल छोटा सराफा पर संकल्प वाजपेयी पिता शिवप्रकाश बाजपेयी उम्र 31 साल निवासी रामगंज जिन्सी इंदौर, संकल्प का भाई शुभम तथा मनीष दुबे पिता रमेश दुबे निवासी गंगानगर एरोड्रम इंदौर, रमेश दुबे पिता राधाकिशन दुबै निवासी सदर , धीरेन्द्र व्दिवेदी (मनीष का गनमेन ) , सानिल उर्फ सन्नी वाजपेयी दोनों पक्षों में संपत्ति बटवारे को लेकर विवाद हुआ था तथा आज दिनांक 03 .30 बजे के दिन के करीब 25 . 01 . 2020 को संकल्प तथा संकल्प का माई शुभम दुकान पर ही बैठे थे कि तभी शानिल अपने ससुर रमेश दुबे , साले मनीम दुबे तथा धीरेन्द्र ब्दिवेदी के साथ आया रमेश दवे बोला की हमे बगल की दुकान किराये पर देना है तो शुभम बोला कि पैतृक संपत्ति का जो भी बंटवारा है मिल जुलकर कर लेते है पर मनीष दुबे भड़क गया बोला के हमको तो दुकान चाहिये और रमेश, धीरेन्द्र ओर शानिल उर्फ सन्नों शुभम से हाथापाई करने लगे बोले मनीष , कि इनको जान से ही खत्म कर देते है तभी संकल्प और शुमम एक दूसरे को बचाने लगे । रमेश दुबे बोले कि मनीष बन्दूक निकाल तो, मनीष में अपनी रिवाल्वर निकाली और संकल्प पर लगातार दो गोली चलाई तथा उक्त दो गोलिया संकल्प को नहीं लगी पर मनीष ने जब तीसरी गोली चलाई वह संकल्प के दाहिने हाथ की कोहनी के पास लगी । जिससे खून बहने लगा । मौके पर सूचना पर थाना क्षेत्र में इलाका भ्रमण इयूटी अधिकारी उनि . एस सुनेरिया तथा बीट पार्टी घटना स्थल के रवाना हुए तथा पीडित संकल्प को इलाज हेतु एम वाय एच रवाना किया व क्षेत्र की घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा तथा आरोपियों के कब्जे से घटना स्थल पर चलाई गई रिवाल्वर व कारतूस जप्त किये ।
उक्त कार्यवाही में आरोपियों की घेराबंदी कर पकडना तथा घटना स्थल पर चलाई गई रिवाल्वर जप्ती आदि महत्वपूर्ण कार्य में थाना प्रभारी थाना सराफा निरी . अमृता सिंह सोलंकी के नेतृत्व मे उनि , बी एस सुनेरिया सउनि . सन्तोष मिश्रा , प्रभार . 213 लाल सिंह भण्डारी आर . 4006 राहुल व आर . 1876 मुकेश ( डी . आर . पी . लाईन इन्दौर ) आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।