![]() |
दोनों ही पक्ष के लोग बड़ी संख्या में सेंट्रल कोतवाली थाने पहुंच गए। |
इसके बाद दोनों वाहन चालकों के बीच बहस शुरु हो गई, जो इतनी बढ़ी कि, मौके पर मौजूद वकीलों ने भाजपा नेता की जमकर धुनाई कर दी।
मारपीट के दौरान मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। लोग तमाशाबीन बनकर बाजपा नेता को पिटता देखते रहे लेकिन किसी ने भी उसे छुड़ाने का प्रयास नहीं किया। बाद में दोनों ही पक्ष के लोग बड़ी संख्या में सेंट्रल कोतवाली थाने पहुंच गए। यहां भी थाना प्रभारी के सामने जमकर विवाद होने लगा। हालांकि, इस दौरान पुलिस दोनों ही पक्षों को लगातार समझाती रही, लेकिन ना तो वकील सुनने को तैयार हुए और ना ही भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता। नतीजतन थाने में ही तनाव के हालात बन गए।