वार्ड क्र, 35 लसुडिया मोरी में लाडली बहना योजना का शुभारंभ करने पहुंचे जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट।
![]() |
वार्ड क्र, 35 में लाडली बहना योजना का शुभारंभ करने पहुंचे जल संसाधन मंत्री। |
स्वर्णिम भारत NEWS इंदौर। लाडली बहना योजना के शिविर के शुभारंभ में क्षेत्रीय पार्षद राकेश सोलंकी ने बताया कि हमारे वार्ड में जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट पहुंचे। एवं स्वयं का स्वागत नहीं करवाते हुए सभी लाडली बहनों का उन्होंने पुष्प वर्षा से स्वागत किया, और सभी बहनों को आश्वासन दिलाया कि पूरे वार्ड 35 की सभी बहनों का यहां पर पंजीयन कर आवेदन फॉर्म भरे जाएंगे।
![]() |
वार्ड क्र, 35 लसुडिया मोरी में पार्षद कार्यलय पर लाडली बहना योजना के फॉर्म भरते हुए जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट |