महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने किया मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए लगे वार्ड स्तर के शिविरों का निरीक्षण।
स्वर्णिम भारत NEWS इंदौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा आज प्रदेश की माताओं-बहनों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के निमित्त मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आरंभ की गई।
“लाड़ली बहना योजना” के रजिस्ट्रेशन हेतु वार्ड 57 में आयोजित शिविर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया साथ ही माताओं-बहनों को “लाड़ली बहना योजना” के विषय में सविस्तार जानकारी दी। इस अवसर पर स्थानीय पार्षद सुरेश टाकलकर सहित जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय रहवासियों की उपस्थिति रही।